सिलवानी सियरमऊ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव पर जयकारों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा।

Comments

10/recent/ticker-posts

सिलवानी सियरमऊ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव पर जयकारों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा।

  •  देर रात तक हुए धार्मिक कार्यक्रम
  • सिलवानी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्री हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर श्री हनुमान जी के मंदिर पर हुए कई आयोजन






सिलवानी- भगवा में हुई सिलवानी तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।हनुमान जन्मउत्सव पर जमनिया, सियरमऊ, में भी आयोजन हुए।

इस अवसर पर कई गांवों में श्री हनुमान मंदिरो पर कई धार्मिक आयोजन हुए। इस अवसर पर मंदिरों में बजरंग बली को आकर्षक आंगी धारण करवाई गई। इसके साथ ही मंदिरों पर भजन कीर्तनों के साथ अखंड रामायण एवं सुंदर कांड के पाठ के हवन अनुष्ठान सम्पादित हुए। इधर , सिलवानी में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंगदल के नेतृत्व में श्री हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों केसरिया वस्त्रों में जय श्रीराम के जयकारे उद्घोष के साथ चल रहे थे। भव्य चल समारोह में श्री हनुमान जी महाराज के भजनों पर युवा थिरकते हुए दिखाई दिए वही सिलवानी के प्रमुख चौराहों पर क्षेत्र विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल , रायसेन जिला कलेक्टर अरविंद दुबे,पुलिस डी आई जी, रायसेन एसपी विवेक सेहवाल,नगर परिषद सिलवानी के अध्यक्ष रेशु विभोर जैन सिलवानी मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष संदीप शर्मा, आम आदमी पार्टी जिला सचिव सुनील रघुवंशी, एवं विभिन्न संगठन के द्वारा फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा सिलवानी के बड़े मंदिर जमानिया पुरा से प्रारंभ हुई जो कि नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा परिसर पहुंची। इसके बाद मंदिर पर श्री हनुमान जी महाराज के पूजा अर्चना के पश्चात चल समारोह का समापन हुआ। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ