ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी।

Comments

10/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी।

 ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी।

Image sauce: DB


रायसेन एमपी। (कृष्ण कांत सोनी) रायसेन के उदयपुरा-गाडरवारा रोड पर शुक्रवार को ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए है। इन सभी घायलों को सांईखेड़ा के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। यह बस उदयपुरा से गाडरवारा जा रही थी। घायलों में उदयपुरा के साथ ही आसपास गांव के लोग शामिल है, जो इस बस में बैठकर गाडरवारा जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही सांईखेड़ा थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। बस के पलटते ही बड़ी संख्या में लाेग मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने बस में बैठी सवारियों को बाहर निकाला। बस के पलटते ही चीख पुकार शुरु हो गई थी। दुर्घटना में घायलों में बच्चे भी शामिल है। बस में सवार लोगों ने बताया कि बस के सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया, जिससे बचाने के लिए बस चालक ने बस को सड़क से नीचे उतर दिया, जिससे बस पलट गई। इस हादसे में पचपन वर्षीय बुजुर्ग मोतीलाल को ज्यादा चोटें आई है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ