चयनित लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री यादव को बांधी राखी,केंद्रीय मंत्री सिंधिया,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर को सोपा ज्ञापन,लगाई नियुक्ति आदेश की गुहार

Comments

10/recent/ticker-posts

चयनित लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री यादव को बांधी राखी,केंद्रीय मंत्री सिंधिया,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर को सोपा ज्ञापन,लगाई नियुक्ति आदेश की गुहार

ग्वालियर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 की चयनित बहनों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को राखी बांधी,और बदले में नियुक्ति आदेश जारी करने की प्रोमिस करवाते ज्ञापन सौंपा है।

इसके साथ ही सिंधिया और तोमर को भी ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति आदेश की गुहार लगाई है। दरअसल उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती2023 का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है,2022 में इस भर्ती का पीएससी की तर्ज पर विज्ञापन निकला था जिसमे 2 बार एक्जाम क्वालीफाई करना होता है फरवरी 2023 में इसके लिए पात्रता परीक्षा आयोजित कि गई थी और इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिर से अगस्त 2023 में चयन परीक्षा हुई थी ।जिसका रिजल्ट और चयनसूची फरवरी 2024 में जारी हुई।भर्ती को 2 साल हो गया लेकिन अब तक विभाग द्वारा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए है।वही इस सत्र में प्रदेश भर के स्कूल खुले 2माह हो गए है ,कई स्कूल 2,4 शिक्षको के भरोसे चल रहे हैं तो कई स्कूल शिक्षकविहीन नजर आते है,जिसका खामियाजा स्कूली छात्रों को भुगतना पड़ रहा है इन चयानितो ने पहले भी कई बार डीपीआई आयुक्त,विधायको, मंत्री,सिंधिया शिक्षा मंत्री और यहा तक की उज्जैन में प्रदेश मुखिया को राखी बांधकर श्रीफल के स्थान पर ज्ञापन भेट कर उपहार में नियुक्ति आदेश की मांग की थी लेकिन अभी तक भईया मोहन यादव अपनी चयनित बहनों को बदले में उपहार नही दे सके। 

सीएम को राखी बांधने वाली साक्षी शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री भईया को राखी बांधकर नियुक्ति आदेश की गुहार लगाई और प्रोमिस करवाया लेकिन भईया मोहन यादव ने बोला है की नियुक्ति आदेश में क्या समस्या आ रही है देखते है देखते है करके टाल दिया ।वही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर ने भी दिखवाते है करके टालमटोल कर दिया है।चयनित लाडली बहना रेखा भारद्वाज का कहना है कि जब विभाग और सरकार के पास 2,2 एग्जाम क्वालीफाईड चयनित मेरिट होल्डर अभ्यर्थी है,जिनका दस्तावेज सत्यापन 2 माह पहले हो गया है,च्वाइस फिलिंग हो गई है तो फिर इन अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी क्यों नहीं कर रहे है? कम से कम स्कूली बच्चों के भविष्य के बारे में तो सोचना चाहिए कि शिक्षको के अभाव में केस बच्चो का कोर्स केसे पूरा हो पाएगा।सरकार अपने गुणगान में व्यस्त है और विभाग के अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त जबकि चयनित अभ्यार्थी मानसिक तनाव से ग्रस्त है। 


ज्ञापन सौंपने वालों में साक्षी शर्मा,रेखा भारद्वाज,योगेंद्र सिंह सिकरवार सुनील शर्मा,लक्ष्मी तोमर,सचिन शुक्ला,मुन्नेश ,रत्नेश ,रामशरण,राहुल शर्मा, सुनील शर्मा ,पुष्पेंद्र, जीतू अरविंद , हैरी वर्मा, शिवेंद्र पांडे, आदि कई चयनित मेरिट होल्डर मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ