बीजेपी आई चुनावी मोड पर,1 दिन में 2 बैठक आयोजित कर भाजपा ने किया कार्यकर्ताओ को सक्रिय।

Comments

10/recent/ticker-posts

बीजेपी आई चुनावी मोड पर,1 दिन में 2 बैठक आयोजित कर भाजपा ने किया कार्यकर्ताओ को सक्रिय।

 1 दिन में 2 बैठक आयोजित कर भाजपा ने किया कार्यकर्ताओ को सक्रिय, दिए गए निर्देश।

विश्राम ग्रह व मार्केटिंग सोसायटी परिसर में पृथक पृथक बैठक की गई संपन्न ।

 

सिलवानी। भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। बैठको का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। कार्यकर्ताओ को सक्रिय किया जाकर मैदानी स्तर पर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर बूथ मजबूत किए जाने को लेकर निर्देश व जिम्मेदारी दी जा रही है। विधायक रामपाल सिंह राजपूत व जिला संगठन के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई। प्रथम बैठक विश्राम ग्रह में आयोजित की गई। जिसमें विशेष रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला मौजूद रहे । यहां पर 4 शक्ति केद्रो के संयोजक, सह संयोजक तथा बूथ प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई । तथा 4 शंक्ति केद्र के 4 संयोजक, 4 सह संयोजक, 4 सोशल मीडिया प्रभारी, 4 बूथ प्रभारी व 4 हितग्राही प्रभारी नियुक्त किए गए ।
द्वितीय बैठक जो कि मार्केटिंग सोसायटी परिसर में भाजपा मंडल प्रभारी कुलदीप विष्नोई उदयपुरा, मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। यहां पर 13 मतदान केंद्रो के अध्यक्ष, महामंत्री व बीएलए मौजूद रहे। बैठक में बूथ को मजबूत करने, मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, पात्र हितग्राहियो को केंद्र व प्रदेश सरकार की यांजनाओ से लाभंावित किए जाने, पार्टी व संगठन को मजबूत करने, मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में करने सहित अन्य विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया गया।तथा विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। यहां पर विशेष रुप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर मेहरा, भाजपा मंडल महामंत्री संजू बनारसी, उपाध्यक्ष लखन चंदेल आदि मौजूद रहे।






सिलवानी में हुई शांति समिति की बैठक: होली, शबे-बरात को लेकर की चर्चा

कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे व SP विकास कुमार सहबाल हुए शामिल 

रिपोर्ट: आशीष पांडे 


सिलवानी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर सिलवानी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर अरविंद दुबे, एस पी विकास सहवाल, एस डी ओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह, तहसीलदार राम जी लाल वर्मा,नगर पंचायत सीएमओ सुनील जैन, ने समिति सदस्यों से होली, रंगपंचमी और शबे-बरात पर्व तथा इस दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की। अफसरों ने सभी से कहा नगर सहित क्षेत्र में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। पुलिस का सहयोग करें। कहीं भी कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। ,सहित गणमान्य उपस्थित थे।




एस डी एम आफिस में हुई शांति समिति की बैठक: होली, शबे-बरात को लेकर की चर्चा।



सिलवानी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर सिलवानी एस डी एम आफिस में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें एस डी ओपी राजेश तिवारी, तहसीलदार राम जी लाल वर्मा,नगर पंचायत सीएमओ सुनील जैन, ने समिति सदस्यों से होली, रंगपंचमी और शबे-बरात पर्व तथा इस दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की। अफसरों ने सभी से कहा नगर सहित क्षेत्र में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। पुलिस का सहयोग करें। कहीं भी कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। बैठक में हिउस अध्यक्ष नारायण यादव, महेश नामदेव,आशीष पाण्डेय, गजेन्द्र गुप्ता, मजीद पठान, गुडडू कंडेकटर,शमीम काजी, कौशर खान, सलीम काजी, गुडडू कन्डेक्टर, हपीज खान, इलयाज खान,सहित गणमान्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ