अनूठी पहल: विद्यार्थियों ने उपहार के लिए जुटाए 15 हजार एक ऐसी छात्रा को दिए,जिसके पिता का हो गया था निधन।

Comments

10/recent/ticker-posts

अनूठी पहल: विद्यार्थियों ने उपहार के लिए जुटाए 15 हजार एक ऐसी छात्रा को दिए,जिसके पिता का हो गया था निधन।

अनूठी पहल: विद्यार्थियों ने उपहार के लिए जुटाए 15 हजार एक ऐसी छात्रा को दिए,जिसके पिता का हो गया था निधन।

बेगमगंज एमपी। सक्षम, समाजसेवी व राजनेताओं को गरीब लोगों की मदद करते हुए अक्सर देखा जाता है, लेकिन छात्राओं ने विदाई समारोह के दौरान आपस में स्वेच्छा से राशि जुटाकर विद्यालय की ही एक ऐसी छात्रा की मदद की जिसके पिता का आकस्मिक निधन हाे गया था। महर्षि कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 11th के विद्यार्थियों ने कक्षा 12th के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी रखी थी। छात्रों के उपहार पर खर्च की जाने वाली राशि को उन्होंने जरूरतमंद छात्रा को देकर अनूठी मिसाल पेश की। छात्रों के इस कार्य को देखते हुए स्कूल प्रबंधन (school management) ने छात्रा की बकाया फीस 30000₹ माफ कर दिया और आगामी कक्षाओं में दोनों बच्चों की पढ़ाई निशुल्क कराने का निर्णय लिया है।उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माह पहले नगर पालिका कर्मचारी व एसडीएम के वाहन चालक मनोज गोंड का आकस्मिक निधन हो गया था जिनके दो बच्चे महर्षि कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल (Maharishi Convent Higher Secondary School )में शिक्षारत हैं। विदाई पार्टी पर छात्र-छात्राओं ने निर्णय लिया कि जो राशि विदाई पार्टी में उपहार देने में खर्च की जाती है, क्यों न उसका सदुपयोग किया जाए, तब उन्होंने पंद्रह हजार की राशि मृतक की बेटी को नगद देकर अनूठी मिसाल पेश की। छात्राें के इस कार्य की सभी जगह प्रशंसा की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ