चयनित शिक्षकों ने किया राजधानी भोपाल में प्रदर्शन । सरकार को अल्टीमेटम

Comments

10/recent/ticker-posts

चयनित शिक्षकों ने किया राजधानी भोपाल में प्रदर्शन । सरकार को अल्टीमेटम


भोपाल:
 उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 शुरु से ही विवादों में रही है। अब इसे लेकर चयनित शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। विभाग ने दो महीने पहले इन चयनित शिक्षकों का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के साथ च्वाइस फिलिंग करा ली।बस ज्वाइनिंग लेटर ही मिलना था, लेकिन वो अब तक जारी नहीं हो सके। इससे नाराज चयनित शिक्षकों ने राजधानी भोपाल में 6 सितंबर को प्रदर्शन किया। चयनित शिक्षक रैली के रूप में डीपीआई पहुंचे। इस दौरान चयनित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। चयनित शिक्षकों का कहना है कि पहले एग्जाम क्रेक करने के लिए मेहनत की। अब जब मेरिट में आने के बाद सिर्फ नौकरी मिलना बाकी है तो ज्वाइनिंग लेटर के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे चयनित शिक्षकों का स्पष्ट कहना है कि मामले में विभाग को ही रास्ता निकालना होगा। यही उसका काम भी है। जिन विवादों के कारण चयनितों की ज्वाइनिंग अटकाई है, वैसे भी इनका इस सबसे कोई लेनादेना नहीं है। विभाग को चाहिए कि जो भी दिक्क्तें हैं, उन्हें क्लीयर कर हम योग्यताधारी उम्मीदवारों को तत्काल ज्वाइनिंग दे। चयनित शिक्षकों ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। चयनित शिक्षकों का कहना है कि हम चयनित होने के बाद भी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।चयनित हो जाने से हम कहीं और नौकरी भी नहीं कर पा रहे। ऐसे में परिवार भी आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहा है। यदि सरकार 10 दिन में ज्वाइनिंग नहीं देती है तो हम परिवार के साथ आंदोलन करेंगे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ