सियरमउ के वन परिसर में पौधरोपण किया गया

Comments

10/recent/ticker-posts

सियरमउ के वन परिसर में पौधरोपण किया गया


सियरमऊ: 
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज सियरमउ के वन परिसर में पौधरोपण किया गया, जिसमें ग्रामवासियों की उपस्तिथि में आदर्श मिश्रा रेंजर उप वन मंडल पूर्व क्षेत्र के मार्गदर्शन में जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा और विनोद साहू की मां की स्मृति में पौधारोपण किया गया। उपस्थित लोगों से रेंजर आदर्श मिश्रा ने अपील की कि प्रकृति और मां दोनों का ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है. जिस तरीके से हम अपनी मां की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करें. बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" के 111 वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील भी की थी। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर रामशरण सिंह राजपूत,राहुल जैन,रामकुमार रघुवंशी सहित वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ