BREAKING NEWS। CRPF जवान देश की रक्षा के लिए ड्यूटी पर,पत्नी गांव में दबंगों से परेशान। KESRINEWSBHART

Comments

10/recent/ticker-posts

BREAKING NEWS। CRPF जवान देश की रक्षा के लिए ड्यूटी पर,पत्नी गांव में दबंगों से परेशान। KESRINEWSBHART

 BREAKING NEWS। CRPF जवान देश की रक्षा के लिए ड्यूटी पर,पत्नी गांव में दबंगों से परेशान। KESRINEWSBHART 



मंदसौर एमपी (BEURO REPORT). जिला मंदसौर तहसील मल्हारगढ़ के अंतर्गत थाना पिपलियामंडी के गांव नेनोरा में सीआरपीएफ जवान सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल रेगर की पत्नी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव के दबंगों से परेशान हैं, क्योंकि हकाई जुताई का समय निकल रहा है और बरसात भी आमादा है ताकि खेतों में फसल की बुवाई की तैयारी की जाए। सीआरपीएफ जवान देश की रक्षा के लिए ड्यूटी पर है उसकी पत्नी निर्मलाबाई रेगर ग्राम नेनोरा में अकेली 5 बीघा खेती संभाल रही है। गांव के ही दबंग जो कि सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी का फायदा उठाकर जमीन हथियाना चाहते हैं ! सीआरपीएफ जवान ने तहसीलदार मल्हारगढ़ प्रेमशंकर पटेल को व्हाट्सएप के माध्यम से 1 जून 2022 को अपनी समस्या से आवेदन प्रेषित कर अवगत कराया है। मोहनलाल रेगर ने बताया कि मैं गांव से हजारों किलोमीटर दूर देश की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात हूं और वहां मेरे गांव नेनोरा में मेरी पत्नी निर्मलाबाई रेगर अकेली है मेरे 5 बीघा खेत में दबंगों के डर एवं धमकियों की वजह से हकाई जुताई नहीं हो पा रही है उसके बाद वहाँ फसल की बुवाई का कार्य भी करना पड़ेगा । पिछले वर्ष भी राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की सहायता से हकाई जुताई एवं बुवाई ट्रैक्टर से की गई थी , जो 29 मार्च 2022 को फसल काटी है, लेकिन हर वर्ष की तरह इस बार फिर से दबंग लोग एवं उनके परिवार की महिलाएं मेरी पत्नी को खेत में आने- जाने में बाधाएं डाल रहे हैं, लड़ाई झगड़ा मारपीट करते हुए रास्ता रोकते हैं! सीआरपीएफ जवान ने राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन से इस वर्ष फिर दबंगों एवं भूमाफियाओं से गंभीरतापूर्वक स्थाई रूप से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ