दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, घायल को खुद लेकर पहुंचे हॉस्पिटल।

Comments

10/recent/ticker-posts

दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, घायल को खुद लेकर पहुंचे हॉस्पिटल।

MP NEWS। ex. CM दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, घायल को खुद लेकर पहुंचे हॉस्पिटल।



Bhopal MP। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की कार से टकराकर एक मोटर साइकिल सवार घायल हो गया। कांग्रेस नेता दिग्विजय राजगढ़ जिले के कोडक्या गांव में होली के अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। राजगढ़ जिले के जीरापुर की तरफ जाते समय विजय कॉन्वेंट स्कूल के सामने उनकी गाड़ी ने बाइक सवार बबलू निवासी परोलिया को टक्कर मार दी। घटना के बाद दिग्विजय सिंह गाड़ी से उतरे और घायल को गाड़ी में बिठाकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। युवक के सिर में चोट आई है




 बण्डा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा , बेटे ने गला दबाकर की थी बारेलाल की हत्या।

 



बंडा सागर एमपी। गत दिवस खजराभेडा के जंगल में मिले गुशुदा व्यक्ति के शव की गुत्थी सुलझाई। थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया पुलिस अधीक्षक तरुण नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह कुशवाहा , एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में गुम इंसान की तत्परता से जांच की। थाना बण्डा में बारेलाल पिता मुल्ले अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम गिदवारा थाना मडावरा जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश 25 फरवरी 2023 को बगैर बताये कही चले जाने पर उसकी बहिन श्रीमति हरीबाई ने थाना बण्डा में 27 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी। गुम इंसान का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान जांच में नीरज अहिरवार एवं उसकी मां सुनीता अहिरवार से पूछताछ में तथ्य सामने आए कि गुम इंसान बारेलाल अहिरवार एवं ग्राम खजरा भेड़ा की सुनीता अहिरवार रिश्ते में देवर भाभी लगते थे एवं विगत 20 वर्षों से अनेतिक शारीरिक संबंध थे दिनांक 25 फरवरी को सुनीता अहिरवार के लड़के नीरज अहिरवार को मां सुनीता अहिरवार एवं बारेलाल अहिरवार का संदेहास्पद स्थिति में पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से पहले पत्थर एवं हाथ से गुम इंसान बारेलाल की मारपीट की फिर जान से मारने की नियत से गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृत के शव को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। जो उपरोक्त दोनों आरोपियों के बताए अनुसार ग्राम खजरा भेडा में वन विभाग के प्लान्टेशन की खकरी के पास रामदाने के पेड के पास छोटा गड्ढा में नियानुसार खुदाई कराई गई। शव को बरामद कर गुमशुदा बारेलाल की पहचान कराई गई। आरोपी सुनीता अहिरवार एवं उसका पुत्र नीरज अहिरवार द्वारा हत्या कर जंगल में दफना देना पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बंडा में धारा 302 , 34 , 201 आईपीसी प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी नवल आर्य , उपनिरीक्षक अरविंद ठाकुर , धनेन्द्र यादव , प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह विक्रम सिंह , राकेश यादव , प्रदीप राजपूत , आरक्षक विनोद यादव , विनोद सिंह , खिलानसिंह , सतीश सिंह सौरभ गुप्ता , सोनू की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ