रायसेन ज़िले में आटे की बोरियां ले जा रहा ट्रक पलटा।

Comments

10/recent/ticker-posts

रायसेन ज़िले में आटे की बोरियां ले जा रहा ट्रक पलटा।

 रायसेन ज़िले में आटे की बोरियां ले जा रहा ट्रक पलटा



Raisen. जिले के दीवानगंज कस्बा के समीप ग्राम बालमपुर घाटी पर विदिशा से भोपाल की ओर जा रहे आटा से भरा एक ट्रक बालमपुर घाटी चढ़ते समय रिवर्स होते हुए पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 8951 विदिशा से आटे की बोरियां भरकर भोपाल जा रहा था। जैसे ही ट्रक बालमपुर घाटी चढ़ने लगा तो सामने से दूसरा वाहन आ जाने के कारण ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए। ब्रेक लगने के बावजूद ट्रक रिवर्स हुए सड़क किनारे जाकर पलट गया। ट्रक पलटने के कारण उसमें भरी आटे की बोरियां खाई में बिखर गई। इस घटना में ड्राइवर व क्लीनर को मामूली से चोंट लगी है। बालमपुर घाटी पर बड़ा हादसा होने से टल गया, यदि ट्रक के पीछे कई दूसरा वाहन होता तो बड़ी र्दुघटना हो सकती थी। बता दें कि भोपाल-विदिशा हाईवे पर चलने वाले ज्यादातर ट्रक बालमपुर घाटी पर चढ़ नहीं पाते और अनियंत्रित होकर पलट पलट जाते हैं। यही वजह है कि उक्त घाटी पर अक्सर र्दुघटनाएं होती हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ