लाडली बहन योजना को सफल बनाने के लिए कलेक्टर अरविन्द दुबे तैयार।

Comments

10/recent/ticker-posts

लाडली बहन योजना को सफल बनाने के लिए कलेक्टर अरविन्द दुबे तैयार।

 Raisen MP। लाडली बहन योजना को सफल बनाने के लिए कलेक्टर अरविन्द दुबे तैयार। 

Image source: social media 


Raisen madhyapradesh. रायसेन में लाड़ली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक एवं वीडियो कॉफ्रेंस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए योजना की जानकारी तथा जिला प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत CEO अंजू भदौरिया,ADM वृंदावन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अनुभागों से नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि, SDM, जनपद CEO, CMO सहित अन्य अधिकारी वीसी में शामिल हुए। DM ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नागरिकों से सीधा जुड़ाव होता है,सभी पात्र महिलाओं तक लाड़ली बहना योजना(Ladli Behna Scheme) का लाभ पहुंचाने में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा Ladli Behna Yojana का लाभ लेने की प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। विभिन्न माध्यमों से योजना तथा उसके सर्कुलर, पात्रता-अपात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार रायसेन जिले में 25 मार्च से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में कैम्प लगाकर आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन, कैम्प स्थल पर ही निःशुल्क दिए जाएंगे। आवेदक महिला को स्वयं कैम्प स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसकी live फोटो ली जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ