चंदन पिपरिया में संत गाडगे जी 147वी जयंती मनाई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बोले: देश में छुआछूत सबसे बड़ी बीमारी है।

Comments

10/recent/ticker-posts

चंदन पिपरिया में संत गाडगे जी 147वी जयंती मनाई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बोले: देश में छुआछूत सबसे बड़ी बीमारी है।

देश में छुआछूत सबसे बड़ी बीमारी है :-देवेंद्र पटेल



रिपोर्ट: कृष्ण कांत सोनी

सिलवानी एमपी. सिलवानी की सुदूर ग्रामीण अंचल चंदन पिपरिया में आज संत गाडगे जी 147वी जयंती मनाई गई कु ,पूजा ने स्वागत गीत गाया इसके पूर्व में संत गाडगे जी का वंदन अभिनंदन पूजा अर्चना देवेंद्र पटेल और उनके साथियों के द्वारा की गई।इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सामाजिक संगठन के लोग मौजूद थे इसी कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल सिलवानी विधानसभा मौजूद थे देवेंद्र पटेल ने समाज के चिंतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समाज आज भी गर्त में हैं क्योंकि इस समाज के साथ बड़ी जाति में बड़े स्तर पर छुआछूत किया और इस समाज को अपना हक नहीं मिला और हक की लड़ाई जारी है उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि माताओं से निवेदन है की बच्चियों को शिक्षित जरूर करें क्योंकि बच्चियां 2 परिवारों को संभालती हैं वह जहां पैदा हुई उस परिवार को भी संभालती हैं और ससुराल पक्ष को भी संभालती इसलिए उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि अपनी बच्चियों को पढ़ाओं बच्ची शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा और समाज में परिवर्तन आएगा।

इसी कार्यक्रम में विष्णु मालवीय, हरभजन भारके ,महेश वाथरी, कैलाश नाहर ,नितेश मालवीय, श्री राम सेन मैं भी समाज के चिंतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समाज को अपनी लड़ाई के लिए आगे आना पड़ेगा।

इस समाज की प्रदेश के मुखिया नाहर जी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 3 जिलों में आरक्षण है सीहोर, भोपाल, रायसेन स्पष्ट उन्होंने कहा कि भोपाल से लगा हुआ मामला रहा नवाबी शासन था इस बात को नजरअंदाज रखते हुए 3 जिलों में आरक्षण दिया जबकि 50 जिले अछूते हैं उन्होंने 1992 से लेकर आज तक अपनी बात जारी रखें मध्यप्रदेश में 300 किलोमीटर की पग यात्रा की इसके बाद मध्य प्रदेश के मुखिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा इस बात को पटल पर लाई जाएगी पर आज तक अनदेखा किया गया इसी तारतम्य में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर से भी बातचीत की और उन्होंने भी आश्वासन दिया है हमारी लड़ाई लोकसभा तक पहुंच चुकी है और हम अपना हक लेकर के लहंगे उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम अप्रैल माह में 8 ,9,10 लगातार उपवास रखेंगे।

समापन भाषण में तुलसीराम रजक पटवारी में साफ तौर पर कहा कि तहसील सिलवानी जिन भी बच्चियों को पढ़ना है वह मुझसे सहयोग ले सकती मैं तन मन धन से सहयोग देने के लिए तैयार हूं मैं समाज में कभी पीछे नहीं रहूंगा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बच्चियों को जरूर पढ़ाये।

सभी वक्ताओं ने नितेश मालवीय को बधाई दी और कहा दिखने में तो छोटे कद के हो लेकिन काम बड़ा है नितेश मालवीय को सभी ने बहुत बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ