रायसेन। लाड़ली के लोड से सर्वर डाउन, 100 नहीं अब 10 हजार आवेदन।

Comments

10/recent/ticker-posts

रायसेन। लाड़ली के लोड से सर्वर डाउन, 100 नहीं अब 10 हजार आवेदन।

 रायसेन। लाड़ली के लोड से सर्वर डाउन, 100 नहीं अब 10 हजार आवेदन।



रायसेन. महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। जिसमें पात्र बहनों को हर माह एक हजार रुपए उनके खाते में जमा किए जाएंगे। इस योजना की घोषणा होते ही आय, जाति, मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनवाने महिलाओं में होड़ लग गई है।

लोक सेवा केंद्रों सहित mponline, कॉमन सर्विस सेंटरों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है। रायसेन जिले के इन सभी केंद्रों पर हर दिन औसतन दस हजार आवेदन पहुंच रहे हैं। एक साथ पूरे प्रदेश में ऐसे आवेदनों की संख्या अचानक बढ़ने से सर्वर पर लोड बढ़ गया है, जिससे आवेदनों पर आगे की प्रक्रिया रुकने लगी है। जिला मुख्यालय पर ही तहसील में स्थित लोक सेवा पर गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक तीन सौ से अधिक आवेदन पहुंच गए थे। जिले में 11 लोक सेवा केंद्र हैं तथा लगभग १०० एमपी ऑनलाइन तथा कॉमन सर्विस सेंटर हैं, जहां उक्त प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है। बड़ी संख्या में महिलाएं हर दिन पूछताछ करने पहुंच रही हैं। कुछ महिलाएं तो अभी से आवेदन की मांग करने लगी हैं। आम दिनों में लोक सेवा केंद्र में रोजाना 75 से 100 आवेदन आते थे, लेकिन जब से लाड़ली बहना योजना की घोषणा हुई है, आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ गई है। पांच मार्च को मुख्यमंत्री योजना को विधिवत लागू करेंगे।


इनको होगी पात्रता


● मध्यप्रदेश की मूल निवासी।


● 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच आयु होना अनिवार्य है।


● विवाहित महिलाएं, विधवा, तलाक शुदा एवं परित्यक्ता महिला पात्र होंगी।


● जिन परिवारों की आय ढाई लाख रुपए तक है, वे महिलाएं पात्र होंगी।


● 60 वर्ष से अधिक उम्र की जिन महिलाओं को 600 रुपए वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, उनको 400 रुपए शामिल कर एक हजार की जाएगी।


ऐसे कर सकेंगे आवेदन


● योजना के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, शिविर स्थल पर आवेदन उपलब्ध होंगे।


● आवेदन के लिए महिला का फोटो लिया जाएगा और समग्र में आधार ई-केवाईसी की जाएगी।


● फार्म में उपलब्ध जानकारी स्थल पर पोर्टल में डाटा एंट्री की जाएगी।


● आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा।


● आवेदन के बाद पावती मिलेगी और क्रमांक भी दर्ज होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ