जल जीवन मिशन महिलाओं के लिए वरदान: रामपाल सिंह राजपूत।

Comments

10/recent/ticker-posts

जल जीवन मिशन महिलाओं के लिए वरदान: रामपाल सिंह राजपूत।

जल जीवन मिशन से ग्रामीण आबादी के जीवन में आ रहा बदलाव- रामपाल सिंह राजपूत.


विकास यात्रा में विधायक श्री सिंह ने लगभग पांच करोड़ रू लागत की नल जल योजनाओं का किया शिलान्यास.




सिलवानी. विकास यात्रा के 21वें दिन सिलवानी विधानसभा के ग्राम पहेरिया में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री रामपाल सिंह द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। ग्राम पहेरिया से प्रारंभ होकर विकास यात्रा बेलगांव, छीतापार, बहेलिया, कुंडाली होते हुए अन्य ग्रामों में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिंह ने लगभग पांच करोड़ रू लागत की नल जल योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही अन्य विकास कार्यो का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ वितरित किए। 
 विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत लगभग पांच करोड़ रू से अधिक राशि की नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। ग्रामीण आबादी को घर पर ही नल के माध्यम से पेयजल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया जल जीवन मिशन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। पहले महिलाओं को कुओं और हैण्डपम्पों से पानी लाना पड़ता था, लेकिन अब शहरों की तरह गॉवों में भी घर-घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन में ग्रामीण आबादी को नल से जल देकर उनके जीवन में बदलाव लाया जा रहा है।  
 विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला की समस्याओं को दूर करने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जिससे महिलाओं को अब चूल्हे पर भोजन नहीं बनाना पड़ता। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जा रहा है। उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा है कि समूह की महिलाओं की प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रू की आय जरूर हो, जिससे वह आत्मनिर्भर बनें और परिवार के आर्थिक विकास में भी योगदान दें। स्व-सहायता समूहों की अनेक महिलाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफल उद्यमी की पहचान बनाई है। 
 ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बाद अब लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें बहनों को हर महीने एक-एक हजार रू की राशि मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया। विधायक श्री सिंह ने विकास यात्रा कार्यक्रमों में अनेक हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र प्रदान किए। 

विधायक श्री सिंह ने पांच करोड़ रू लागत की नल जल योजनाओं का किया शिलान्यास.


विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम चीकली में 46.17 लाख रू, ग्राम चिंगवाडा खुर्द में 23.45 लाख रू, ग्राम निमनापुर में 45.96 लाख रू, ग्राम मूडापार में 56.38 लाख रू, ग्राम सिमरियाकलां में 29.82 लाख रू, ग्राम सलैया में 18.80 लाख रू, ग्राम भैसरा में 58.50 लाख रू, ग्राम कुण्डाली में 208.73 लाख रू लागत से जल जीवन मिशन के माध्यम से संबंधित ग्रामों में शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष तरवर सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
          
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

 समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ- विधायक रामपाल सिंह राजपूत

सिलवानी विधायक ने तीन करोड़ रू से अधिक राशि के कार्यो का किया शिलान्यास



सिलवानी. तहसील के ग्राम कीतरपुर में विधायक रामपाल सिंह राजपूत द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विधायक श्री सिंह के नेतृत्व में कीरतपुर से प्रारंभ होकर विकास यात्रा रम्पुरा दाखली, रिमझा, मनकवाडा, पड़रियाखुर्द सहित अन्य ग्रामों में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान तीन करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का शिलान्यास किया। साथ ही अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए।

 विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में लगभग 03 करोड़ रू से अधिक राशि के कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, जिनका लाभ नागरिकों को मिलेगा। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार काम रहे हैं। क्षेत्र के सुदूर अंचलों के गॉवों में भी पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया, बिजली पहुंचाई गई। गॉव-गॉव में हैण्डपम्प लगवाए गए और अब तो जल जीवन मिशन के तहत गॉवों के हर घर में नल कनेक्शन लगवाकर पानी उपलब्ध कराने का काम कराया जा रहा है। जिससे माताओं-बहनों को कुआं, हैण्डपम्प से पानी लाने की समस्या से निजात मिलेगी। 
 विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रमुखता से काम किया जा रहा है। सरकार की अनेक ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिनसे महिलाओं और बेटियों का मान-सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना अद्भुत योजना है, जिसमें प्रदेश में जन्म लेते ही बेटी लखपति बन जाती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें बहनों को हर महीने एक-एक हजार रू की राशि दी जाएगी। 
 विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन विकासमूलक और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार में किया जा रहा है। विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न वितरण अनेक योजनाओं का उल्लेख किया। विकास यात्र में जनपद अध्यक्ष श्री तरवर सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

तीन करोड़ रू से अधिक राशि के कार्यो का किया शिलान्यास और लोकार्पण

विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम वर्धा में राशि 30.30 लाख, ग्राम कीरतपुर में राशि 77.00 लाख, ग्राम बमोरी वर्धा में राशि 34.02 लाख, ग्राम निगरी में राशि 39.2 लाख, ग्राम भोडिया में राशि 64.27 लाख सहित अन्य विकास कार्यों का शिलायन्स एवं लोकार्पण किया। ग्राम सलैया में 3.54 लाख रू लागत के सीसी रोड का शिलान्यास, ग्राम मनकवाडा में लगभग 04 लाख रू लागत से बने सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य के लोकार्पण सहित विकास यात्रा के दौरान अन्य कार्यो का भी शिलान्यास/लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर सिलवानी जनपद पंचायत अध्यक्ष ठा. तरवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित पदाधिकारीगण, अधिकारीगण एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।
        


∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆


विकास के साथ जनसरोकार, जनसेवा के काम भी कर रही है सरकार- विधायक रामपाल सिंह राजपूत

सिलवानी विधायक ने एक करोड़ 30 लाख रू से अधिक राशि के कार्यो का किया शिलान्यास




सिलवानी. विकास यात्रा के अठाहरवें दिन सिलवानी विधानसभा के ग्राम पड़रियाकलां में विधायक रामपाल सिंह द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान एक करोड़ 30 लाख रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का शिलान्यास किया। ग्राम पडरिया कलां से प्रारंभ होकर विकास यात्रा गगनवाडा, सियलवाडा, रमपुरा सहित अन्य ग्रामों में पहुंची। विधायक रामपालसिंह राजपूत ने अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए। साथ ही स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए।

 विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा विकास कार्यो के साथ-साथ जनसरोकार, जनसेवा से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। यह सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका कल्याण के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान बनवाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पताल में हर साल पांच लाख रू तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। सड़कों, गौशालाओं, सामुदायिक भवनों, आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। हर गॉव में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

 विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान हर वर्ग के लिए विकास की योजनाएं चला रहे हैं। पहले समाज में बेटी को बोझ समझा जाता था, बेटी के जन्म लेते ही उसके विवाह की चिंता होने लगती थी। अब जब बेटी जन्म लेती है तो खुशियां मनाई जाती हैं कि घर में लाड़ली लक्ष्मी है। यह बदलाव लाने का काम मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना ने किया है। इस योजना ने माता-पिता को बेटी की शिक्षा और उसके विवाह की चिंता से मुक्त कर दिया है। बेटियों के लिए शिक्षा की राह खोली है। अब लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 भी शुरू की गई है, जिसमें बेटियों को कॉलेज की शिक्षा के लिए 25 हजार रू की सहायता दी जाती है। 

 ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अब लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें बहनों को हर महीने एक-एक हजार रूपए मिलेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलाई जा रही है, जिसमें गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। आज महिलाएं स्व-सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही है। समूह की महिलाएं नल जल योजनाओं का संचालन कर रही हैं, उपार्जन केन्द्र चला रही हैं, बैंक सखी का काम कर रही हैं। इसके अलावा विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर सफल उद्यमी बन रही है। स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं अनेक महिलाओं ने देश-प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, पथ विक्रेता योजना, संबल कार्ड, स्वरोजगार योजनाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। 

एक करोड़ 30 लाख रू से अधिक राशि के कार्यो का किया शिलान्यास

विधायक रामपालसिंह राजपूत ने ग्राम पड़रियाकलां में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सिंहपुर में राशि 43.35 लाख, ग्राम खैरी में राशि 50.57 लाख से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलायन्स किया। ग्राम सियलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करतौली में राशि 38.63 लाख से स्वीकृत नल जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सिलवानी जनपद पंचायत अध्यक्ष ठा. तरवर सिंह जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला जी सहित पदाधिकारीगण, अधिकारीगण एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे। 

         

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ